Tue. Jan 21st, 2025

 लंबे समय तक दुकानों के बंद रहने के बाद उन्‍हें खोलना और फिर से अपने कामधंधे को पटरी पर लाना सभी के लिए चुनौतीपूर्ण है। वास्‍तु के कुछ इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान से वास्‍तु के टिप्‍स जो आपके कामधंधे को फिर सुचारू रूप से चलवाने में आपकी मदद कर सकते हैं…

वास्तु के अनुसार दुकान/ऑफिस की ढलान

वास्‍तु में इस प्रकार की दुकान को अच्‍छा नहीं माना जाता है जिसका ढलान मुख्‍य द्वार की तरफ हो। ऐसा होने पर यह आपके ग्राहकों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। ऐसी दुकानों में व्‍यवसाय का चल पाना बड़ा मुश्किल होता है और उधार का पैसा वापस मिलने में भी परेशानी होती है। अगर आपकी दुकान में भी ऐसा है तो आप इसे ठीक करवा लें या फिर संभव न हो तो मुख्‍य द्वार के पास कटोरे में थोड़ा सा नमक रखकर इस दोष को दूर कर सकते हैं। नमक नेगेटिव एनर्जी को अवशोषित कर लेता है।

 पौधे

 मालिक के बैठने के स्‍थान के सामने छोटे गमलों में पौधे लगाकर रखने के भी शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं। आप चाहें तो दुकान के काउंटर के ऊपर मिनी साइज के 5 इंच वाले गमलों में छाया वाले पौधे लगाकर माहौल को खुशनुमा बना सकते हैं। दुकान या डेस्‍क पर लगने वाले पौधे आपको ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाते हैं।

ईशान कोण

घर की तरह ही दुकान भी ईशान कोण उसका सबसे पवित्र और शुभ स्‍थल माना जाता है। अपनी दुकान के ईशान कोण में इष्ट देवी- देवताओं की प्रतिमा रखते हैं, तो यह आपकी दुकान के लिए शुभ माना जाता है। ऐसी कोई प्रतिमा के न होने पर आप इस स्थान पर जल भी रख सकते हैं, इससे आपकी दुकान की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

आग्‍नेय कोण

आग्‍नेय कोण दक्षिण-पूर्व दिशा का वह कोना होता है जो अग्निदेव को समर्पित होता है। इस दिशा में आप ऑफिस का मुख्य बिजली का बोर्ड, बिजली का मीटर आदि लगाते हैं तो यह भी वास्तु की दृष्टि से शुभ माना जाता है और व्यापार के लिए लाभदायक होता है। ध्‍यान रखें कि बिजली का मुख्‍य बोर्ड ईशान कोण में नहीं होना चाहिए।

बीम

मालिक को बैठते समय एक बात का ध्यान देना चाहिए कि उसके सिर के ऊपर छत पर कोई बीम नहीं होनी चाहिए या फिर तिजोरी के ऊपर भी कोई बीम न हो। ऐसा होने से धन की आवक में रुकावट पैदा होती है और व्‍यवसाय भी नहीं फलता-फूलता।

कंप्‍यूटर

टी.वी. रखने के लिए सबसे उत्तम दिशा है दक्षिण-पूर्व। अगर आप कंप्‍यूटर भी रखना चाहते हैं, तो इसी दिशा में रखें। यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। जब भी दुकान का निर्माण करें, दुकान के प्रमुख प्रवेश द्वार पर चौखट न बनाएं, इसका व्यापार पर बुरा असर पड़ता है।

कुबेर यंत्र

अगर आपने अभी तक धन कुबेर यंत्र नहीं लिया है तो  धन कुबेर यंत्र ले लें और इसे तिजोरी में रख लें। अपने मुख्य खाता-बही में धन कुबेर यंत्र जरूर रखें। आप जिस गद्दी पर बैठते हैं, उस पर कभी भी भोजन न करें और न ही उस पर सोएं। ऐसा करना आपके व्यापार के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

  करें यह काम

दुकान/ऑफिस खोलने के तुरंत बाद और शाम के वक्त कभी भी दान नहीं देना चाहिए और साथ ही दान देते समय कभी किसी को पैसे फेंककर न दें। कर्मचारियों के टिफिन रखने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे उपयुक्‍त है।

मुख्य द्वार


आफिस या दुकान का मुख्य द्वार साफ सुथरा होना चाहिए, द्वार ऐसा होना चाहिए की द्वार पर सकारात्मक ऊर्जा के लिये द्वार हल्के रंगों का हो, प्रवेश करते ही गणेश जी या अपने इष्ट या लाफिंग बुद्धा हो ताकी प्रवेश करने वाले की नकारात्मक ऊर्जा को द्वार पर ही नष्ट किया जा सके 
इसी क्रम मे आने वाले संस्करणों में हम व्यवसायों के अनुसार उनके वास्तु और किसके लिए कौन सा व्यवसाय उचित रहेगा , इसको हम अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *